भोले बाबा को मनाकर देख

भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
डमरू वाले को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
मिट जाएंगे दुःख सारे मिट जाएंगे……..

शीश भोले के गंगा विराजे,
गंगा विराजे हाँ जी गंगा विराजे,
जरा गोता लगा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

गले भोले के सर्पो की माला,
सर्पो की माला हाँ जी सर्पो की माला,
जरा दूध पिला कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

हाथ भोले के डमरू विराजे,
डमरू विराजे हाँ जी डमरू विराजे,
जरा डमरू बजा कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

अंग भोले के भस्म रमी है,
भस्म रमी है हाँ जी भस्म रमी है,
मृगछाला पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..

पैर भोले के खडाऊ विराजे,
खडाऊ विराजे हाँ जी खडाऊ विराजे,
जरा घुंघरू पहना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे,
भोले बाबा को मनाकर देख दुःख सारे मिट जाएंगे……..
श्रेणी
download bhajan lyrics (385 downloads)