मेरे शिवा

शंकरा शंकरा देवो के देव महादेव........

वो जो अधूरा था मुझमे पहले,
तेरे आने से पूरा हुआ है,
अंधेरो में थी ज़िन्दगी मेरी,
मेरे शम्भु ने सवेरा किया,
मेरे शिवा,, मैं तो तुझमे डूब रहा,
खुद में तुझी को,, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हु,
मेरे शिवा......  

कोई दूजा ना जाने, उसका मेरा नाता,
बस मैं ही जानू मेरे शिव का,
मुझसे क्या है रिश्ता,
कण कण में है जो बसा,
युगो युगो से अमर रहा,
कैलाश पर्वत पे है बैठा,
डमरू वाला मेरा शिवा,
मेरे शिवा,, मैं तो तुझमे डूब रहा,
खुद में तुझी को,, तुझी को खुद में ढूंढ रहा हु,
मेरे शिवा......  
श्रेणी
download bhajan lyrics (363 downloads)