बांके बिहारी जी दूर करो दु:ख मेरा

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा-2
दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा ॥

सुना है जो तेरे दर पे आए,उसके सब दुखड़े मिट जाए-2
आया शरण तिहारी रे-2 अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी.....2

जनम जनम का मैं हूँ भटका ,बेड़ा आज भवर में अटका-2
पार करो बनवारी रे-2 अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी....2

शबरी अहिल्या गणिका नारी,सब ही तुमने पार उतारी-2
आयी मेरी बारी रे-2,अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी....2

मोर मुकुट पीताम्बर धारी,संग में हो श्री राधा प्यारी-2
मेरे गिरवर धारी रे-2,अब दूर करो दुख मेरा।
श्री बांके बिहारी....2

बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा,
दूर करो दुख मेरा, बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (354 downloads)