ओ मुरली वाले कान्हा

ओ मुरली वाले कान्हा
तेरा ही सहारा है,
तेरी छतरी के नीचे,
परिवार हमारा है,
ओ काली कमली वाले,
तेरा ही सहारा है,
ओ मुरलीवाले.....

तेरी शरण में रहते है,
कहीं और ना जाते है,
तेरे चरणों की धूली,
माथे से लगाते हैं,
हमको तो श्याम बिहारी,
आधार तुम्हारा है,
ओ मुरलीवाले.....

हर सुख दुख में कान्हा,
तुम साथ निभाते हो,
हमसे जो गलती हो,
रस्ता दिखलाते हो,
सच्ची है प्रीत तुम्हारी,
झूठा जग सारा है,
ओ मुरली वाले कान्हा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (343 downloads)