जय जय जय गणराज जी

जय जय जय गणराज जी, मेरे पूरे करना काज जी - 2
जय जय जय गणराज, जय जय जय महाराज -2
जय जय जय गणराज जी, मेरे पूरे करना काज जी - 2

  1. पान चढाउं फूल चढाउं, लड्डूवों का तुम्हें भोग लगाउं-2
    सफल कीजो काज -2, सफल कीजो काज जी ,
    तेरी जय होवे महाराज जी, जय जय जय.......

  2. रिधि सिधि शुभ लाभ के दाता, तुम हो सबके भाग्य विधाता -2
    भक्तों की रखना लाज - 2, भक्तों की रखना लाज जी,
    तेरी जय होवे महाराज जी, जय जय जय.......

  3. यह दास करे ध्यान तुम्हारा, हर पल तुमने दिया सहारा -2
    मैं हूँ तेरा दास - 2, मैं हूँ तेरा दास जी ,
    तेरी जय होवे गणराज जी, जय जय जय.......


श्रेणी
download bhajan lyrics (332 downloads)