भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला

भोलेनाथ मेरा बड़ा भोलाभाला,
सब कहते हैं इसे डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा.........2

विष से पड़ा सुर असुरों का पाला,
पिया था हलाहल मेरा शिव मतवाला-2
कोई तेरे जैसा ना विष पीनेवाला
भोलेनाथ मेरा............2

कैलाश पर्वत पे आसन लगाया,
गंगाजी को जटा में समाया,
देखो कैसी लीला रचाए डमरूवाला,
भोलेनाथ मेरा..........2

तुझको पूजे भगत हजार हैं,
तेरे हाथों "लाडली" की पतवार है,
तेरे जैसा कोई नही मेरा रखवाला,
भोलेनाथ मेरा........2।

श्रेणी
download bhajan lyrics (241 downloads)