शिव भोले वरदानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी

शिव भोले वरदानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी
शिव भोले वरदानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी ।।

बेल पत्र फल फूल चढ़ाएं, भांग धतूरा का भोग लगाएं
और करें गुण गानी , किसी ने तोरी महिमा ना जानी......

कानों में कुण्डल माथे पे चंदन, जटा से गंगा मां करे आचमन
ध्यान करें मुनि ज्ञानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी.......

अंग भभूती का लेप लगाए, गौरा मां संग ब्याह रचाये
सारा जग तुम्हें मानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी .......

शिव भोले वरदानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी
शिव भोले वरदानी, किसी ने तोरी महिमा ना जानी ।।


श्रेणी
download bhajan lyrics (46 downloads)