निश दिन जपु तेरा नाम

निश दिन जपु तेरा नाम हे हे मेरे राम मेरे राम,
सुबह हो चाहे हो शाम,हे हे मेरे राम मेरे राम

प्रेम रस में मैं डूबा तेरी भक्ति में झूमा,
तेरे दर्शन को मैं प्रभु दर दर घुमा,
तेरी याद में कटे दिन रात,
हे हे मेरे राम मेरे राम

मैं हु बेसहारा है कोई न हमारा,
मेरे रोम रोम में तेरा नाम है पुकारा,
इक तेरे सिवा न कुछ काम,
हे हे मेरे राम मेरे राम

चले भक्तो की टोली खेले प्रेम की होली,
जय जय श्री राम की लगा के सब बोली ,
अब पगो को दिए बिन विराम,
हे हे मेरे राम मेरे राम
श्रेणी
download bhajan lyrics (869 downloads)