राम नाम का डंका बाजे

राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की…….

राम सियापर विपदा आयी पवनसूत ने लंका ढायी,
जली पूंछ उत और बढाये नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की,
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की….

माला फोड़ी राम न पाया व्यर्थ सिया का क्रोध जगाया,
राम नाम से शांत कराये बोले रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की,
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की….

बीच राह में पूंछ लिटाये भीम गदा भी उठा न पाये,
राम नाम में गर्व हराये बैठे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की,
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की......

परम भक्त जय भक्त शिरोमणि चतुर मधुर सुखदायी बाणी,
बलशाली बजरंगी ज्ञानी चिरंजीव हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की,
राम नाम का डंका बाजे नाचे रे हनुमान बोलो,
सिया राम की जय जय जय हनुमान की……
श्रेणी
download bhajan lyrics (338 downloads)