श्री राम का उसी जगह पै मंदिर बनना चाहिये रै
जागो हिंदू भाइयों मिलकै आगे बढ़ना चहिये रै ॥
मुस्लिम शासन में जो तोड़ा मंदिर वहीं बनाएंगे
मिलकै सारे हिंदू भाई कसम राम की खायेंगे
वहीं पै झंडा लहरायेंगे बस ये होना चहिये रै ...
मोदी योगी की सत्ता में भी मंदिर जो ना बन पावै
सोते रहना राम के भगतो ना ऐसे राजा फिर आवैं
जो भी मेरे राम को ध्यावै उन्हें मोर्चा ठाना चहिये रै...
जब अंग्रेजों से भगा दिए थे म्हारे देश के वीरों ने
आजादी खातर मरगे पर रूक ना पाये जंजीरों में
ऐसे सच्चे वीरों ने सम्मान मिलना चाहिये रै...
देश के कुछ गद्दार नेता भी मंदिर बनना चाहते ना
सत्ता के लालच में आकर अपना धर्म निभाते ना
तिरपाल हटाना चाहते ना ये नेता रूकने चाहिये रै...
मैं हाथ जोड़ कर करूं प्रार्थना मिलकै एक हो जइयो
जाती-पाती के चक्कर में धर्म कभी मत भूल जाइयो
अमित शर्मा श्री राम की खातिर प्राण गंवाने चाहिये रै...