आ मन बैठ जरा श्री राम जी के चरणों में

आ मन बैठ जरा श्री राम जी के चरणों में
राम जी के चरणों में प्रभु जी के चरणों में

ये जग सपना है, कोई नहीं अपना है
राम जी को अपना बना,
राम जी के चरणों में।
आ मन.....

सुबह ओर श्याम हुई, उमर तमाम हुई
थोड़ा तो समय निकाल,
राम जी के चरणों में
आ मन......

पाप और पुण्य सभी, राम जी को अरपण हैं।
राम जी को दुनिया बना
राम जी के चरणों में
आ मन......

करुणा की एक नजर, हम पर पड आयीं
तेरा उद्धार होगा
राम जी क चरणों में
आ मन......
श्रेणी
download bhajan lyrics (181 downloads)