देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान

देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान
शिवलिंग हो मेरे घर में 2
मैं करता रहु गुणगान
देना हो तो दीजिए।।।।

घिस घिस चंदन इन हाथो से
भोले तिलक लगाऊंगा
सांझ सवेरे भांगिया घोंट के
बाबा तुझे पिलाऊंगा
एक लोटा गंगाजल से 2
मैं कराऊंगा अशनान
देना हो तो दीजिए।।।।।

तू भी फक्कड़ मैभि फक्कड़
खूब जमेगी भोलेनाथ
मैं पकडूंगा पांव तुम्हारे
तू पकड़ना मेरा हाथ
मैं ध्यान धरूंगा तेरा 2
तू रखना मेरा ध्यान
देना हो तो दीजिए।।।।।।

तुमको पाकर मैं समझूंगा
बहुत बड़ा धनवान हु मै
इस दुनिया में बनकर आया
दो दिन का मेहमान हु
हे भोले हम भक्तों का 2
तुम करदेना कल्याण
देना हो तो दीजिए बस इतना वरदान

श्रेणी
download bhajan lyrics (282 downloads)