चिंतापूर्णी माँ मेरी भी बिगड़ी बनाओ

नमो नमो माँ चिंतपुरणी , नमो नमो माँ चिंतपुरणी
ए चिंतपुरणी माँ, मेरी भी बिगड़ी बनाओ
मैं शरण पड़ा तेरी मेरे सोये भाग जगाओ

हमने सुना है भक्तो की माँ खाली झोलिया भरती
बिन बोले भक्तो के कारज मैया आप है करती
मैं भी तेरे दर पे आया अपना दर्श  दिखाओ
ए चिंतपुरणी माँ, मेरी भी बिगड़ी बनाओ
मैं शरण पड़ा तेरी मेरे सोये भाग जगाओ

स्वर्ग से सुंदर लगता है मैया भवन तुम्हारा
चारो तरफ है उची पहाड़ी बीच में तेरा द्वारा
हरदम तेरे पास रहू माँ ऐसी कृपा दिखाओ
ए चिंतपुरणी माँ, मेरी भी बिगड़ी बनाओ
मैं शरण पड़ा तेरी मेरे सोये भाग जगाओ

अमन तेरा तेरे दर पे आके भेंटें तेरी गाता
भटनागर तेरी महिमा लिखकर जय जयकार बुलाता
झूठे रिश्ते झूठे नाते इनसे हमे बचाओ
ए चिंतपुरणी माँ, मेरी भी बिगड़ी बनाओ
मैं शरण पड़ा तेरी मेरे सोये भाग जगाओ


download bhajan lyrics (139 downloads)