मन में भरके माँ मुरादे लायी हु

मन में भरके माँ मुरादे लायी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु।।

कितना सुंदर सजा है द्वारा,
माँ का रूप है कितना प्यारा,
लाल लाल चुनरी पहनाने आयी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु,
मन में भरके माँ मुरादे लायी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु।।

पूरी हलवे का भोग बनाया,
भाव से अपनी मईया को खिलाया,
मईया तेरा गुणगान करने आयी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु,
मन में भरके माँ मुरादे लायी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु।।

कितना सुंदर पंडाल सजाया,
माँ के सारे भक्तो को बुलाया,
‘राजू’ नाचने और नचाने आयी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु,
मन में भरके माँ मुरादे लायी हु,
शेरावाली तेरे द्वारे आयी हु।।
download bhajan lyrics (433 downloads)