भजन
Devotional Songs
कृष्ण भजन
शिव भजन
हनुमान भजन
साईं भजन
जैन भजन
दुर्गा भजन
गणेश भजन
राम भजन
गुरुदेव भजन
विविध भजन
विष्णु भजन
बाबा बालक नाथ भजन
देश भक्ति भजन
खाटू श्याम भजन
रानी सती दादी भजन
बावा लाल दयाल भजन
शनि देव भजन
और...
आज का भजन
लोकप्रिय भजन
योगदान
भजन जोड़ें
आज का भजन चुनें
मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ
Mujhe bata do charno me kaise aaun
हे प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ,
माया के बंधनो से,
छुटकार कैसे पाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ
ना जानु कोई पुजन,
अज्ञानी हुँ मैं भगवन,
करना कृपा दयालू,
इसे कैसे मैं दिखाऊं,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ
मैं हुँ पतित स्वामी,
तुम हो पतित पावन,
अवगुण भरा ह्रदय है,
इसे कैसे मैं दिखाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ
अच्छा हूँ या बुरा हूँ,
जैसा भी हूँ तुम्हारा,
ठुकराओ ना मुझे अब,
चरणों में सिर झुकाऊं,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ
हे प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ,
माया के बंधनो से,
छुटकार कैसे पाऊँ,
हें प्रभु मुझे बता दो,
चरणों में कैसे आऊँ
श्रेणी
कृष्ण भजन
download bhajan lyrics
(84 downloads)
मिलते-जुलते भजन...
सुनता है तू सबकी क्यों अब तो विचारे है
चरणो से लिपट जाऊं धूल बन के
कान्हा तेरा साथ रहे
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
राधे तेरे बरसाने मंजिल गर मिल जाये
कृष्णा का उत्सव
हे मुरलीधर हे दामोदर
श्याम ये दूरियां
श्याम तेरी बन्सी पुकारे राधा नाम
मैनु याद आवे मेरे श्याम दी
मैंने मेहँदी रचाई रे कृष्ण नाम की
ओये श्यामा मैं तां तेरी हो गयी
आयो रे आयो नंदलाल बिरज में
तेरा कान्हा है नादान
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में
मेरो लाला झूले पलना