चरण शरण में आया है

चरण शरण में आया है
==================
धुन- जन्म जन्म का साथ है
चरण शरण में, आया है,
ये दास तुम्हारा, ये दास तुम्हारा ॥
दीन बँधू, दीनो के रक्षक,
जग में, नाम तुम्हारा...
चरण शरण में, आया है...

रिद्ध सिद्धी के, दाता, पहले, तुम्हें मनाएं ।
सब देवों मे, पहले, तुम ही, पूजे जाएं ॥
गिरिजा छैईया, गिरिजा नन्दन,
जग मे, नाम तुम्हारा...
चरण शरण में, आया है...

हे लम्बोदर, देवा, मूसक, तेरी सवारी ।
गणपति बप्पा, बोले, तुमको, दुनियाँ सारी ॥
लड़ुअन, का है, भोग प्रभू जी,
तुमको, सबसे प्यारा...
चरण शरण में, आया है...

जग में, तुम बिन कोई, काम, नही शुभ होते ।
बिगड़े, काम बनाते, जब तुम, मौज़ मे होते ॥
मेरी भी तुम, बिगड़ी बनादो,
हे जग, पालन हारा...
चरण शरण में, आया है...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (238 downloads)