ऐसे चुप ना रहा कीजिये राधे राधे कहा कीजिये

ऐसे चुप ना रहा कीजिए राधे राधे कहा कीजिए
=================================
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

आ गए, हो जो, सत्संग में ॥
लाभ कुछ तो, उठा लीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

दोष, जन्मो के, मिट जाएंगे ॥
भाग्य, सोया, जगा लीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

होनी, अनहोनी, को भूलकर ॥
जिंदगी का, मज़ा लीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

गैर, का घर, बड़ा देखकर ॥
बे-बजह ना, जला कीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

बड़ा, अनुभव है, इस दास का ॥
आप भी, अज़मा लीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

शान्त, जीवन, संवर जाएगा ॥
राधा, रानी के, गुण गाईए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥

स्वाद अद्भुत है, इस नाम का ॥
नाम, का ज़ाम, चख लीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥
ऐसे, चुप ना, रहा कीजिए ॥
राधे राधे, कहा कीजिए ॥ ॥
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (454 downloads)