भज बालाजी का नाम काम ये ही आयेंगे

तर्ज: तू ले बाबा का नाम

भज बालाजी का नाम काम ये ही आयेंगे 2
आयेंगे काम आयेंगे 2
तेरा हो जागा कल्याण काम ये ही आयेंगे
भज...

सांसो मे इनकी राम बसे है 2
हर्दय मे प्रभू श्रीराम बसे है 2
कर इनका तू गुणगान काम ये ही आयेंगे
कर...

माँ अंजनी का है ये दुलारा 2
भगतो का है ये ही सहारा 2
कर इनका तू सम्मान काम ये ही आयेंगे
कर...

ध्वजा राम की एक बनाले 2
दिल मे अपने राम बसाले 2
कर थोडा सा तू रुझान काम ये ही आयेंगे
कर...

सुंदर तुलसी ने इनको बखाना 2
शक्ति को इनकी जग ने जाना 2
कर भक्ति मे संजय ध्यान काम ये ही आयेंगे
कर...
download bhajan lyrics (164 downloads)