आये लंका में डंका बजाने

आये लंका में डंका बजाने आज हनुमान रावन को चेताने
भग दड मच गई रे लंका जल गई रे

बन कर दूत आये हनुमाना
अंजनी लाल को वानर जाना
उलटी मती बई रे लंका जल गई रे
भग दड मच गई रे लंका जल गई रे

भरी सबा में रावण समजाया
लंका पति पर बाज न आया
दोनों में ढन गई रे  लंका जल गई रे
भग दड मच गई रे लंका जल गई रे

सोने की लंका जलवाई
शर्मा सब सेना हरवाई,
कैसी गत बई रे  लंका जल गई रे
भग दड मच गई रे लंका जल गई रे

download bhajan lyrics (812 downloads)