हनुमत बोले माता सुन लो सुन लो माँ तुम मेरी पुकार 2


तर्ज - हनुमत से बोली यु माता क्यों मुख मुझे दिखाया है

हनुमत बोले माता सुन लो
सुन लो माँ तुम मेरी पुकार 2

याद वो करते तुमको माता
यह दर्द प्रभु से ना सहा जाता
एक बार मैया कर दो इशारा प्रभु करते ये इंतजार

हनुमत बोले माता सुन लो सुन लो माँ तुम मेरी पुकार

एक दहाड़ में जोर से मारूं
रावण की बगिया को उजाडु
कर दूं ऐसा हाल में इनका पड़े जाके काल के द्वार

हनुमत बोले माता सुन लो सुन लो माँ तुम मेरी पुकार

रावण का अभियान में तोडूंगा
लंका को मैं राख कर छोडूंगा
कर दूंगा मैं हाल ये इनका मचेगा इनमें हा - हा कार

हनुमत बोले माता सुन लो सुन लो माँ तुम मेरी पुकार

राम नाम की शक्ति है ये
राम नाम की भक्ति है
लिख रहा हूं जो कथा प्रभु की
बातें वो सारी सच्ची है
लकी बोले दृश्स दिखाओ मेरे प्यारे सरकार

हनुमत बोले माता सुन लो सुन लो माँ तुम मेरी पुकार

Lyrics - । ucky Shuk। a
download bhajan lyrics (22 downloads)