पवन पुत्र बजरंगी पी के राम नाम का प्याला,
श्री राम की धुन में नाचे हो कर के मतवाला,
लहर उठी भक्ति की दिल में अद्भुत रूप निराला,
यु नाचे कड़े यु नाचे भक्ति में हो मतवाला,
बाला जी के रोम रोम में वसे है दसरथ नंदन,
राम नाम की मस्ती छाई शत शत करते नंदन,
बांध लिए पैरो में गुंगरू खड़े राखियां से चला,
यु नाचे कदे यु नाचे भक्ति में हो मतवाला,
छोटे छोटे हाथो से जद मधुर पखावज वाजे,
सिया राम का नाम सुमर कर छम छम बाला नाचे,
झूम उठे थे हनुमान जी राम नाम की माला,
यु नाचे कदे यु नाचे भक्ति में हो मतवाला,
नैना में तस्वीर राम की पल पल उनका नाम रटे,
अधरों पे हो राम नाम तो मस्ती जयदा और चढ़े,
सुध बुध सारी विसराई रे जब लाल देह रंग डाला,
यु नाचे कदे यु नाचे भक्ति में हो मतवाला,
सच्ची प्रीत लगाई भक्तो ना देखि ऐसी भक्ति,
पत्थर भी तर रहे है ऐसी राम नाम की शक्ति,
भीम साइन परनाम करे तने हे अंजनी के लाला,
यु नाचे कदे यु नाचे भक्ति में हो मतवाला,