बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला जी

ना धन दौलत मैं मांगू ना ही वोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला जी,

अपने दिल की बात बताऊ सुन ले बाबा सारी,
तेरे भगत ने खुश रखान की तेरी जिम्मेदारी,
साच बताऊ मने बहुत सही मने चोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला जी,

कोठी बंगले माल खजाना ना कुछ काम का,
मने सहारा चाहिये बाबा तेरे नाम का,
अरे मेरी बात ने कर ले अब नोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला जी,

भीम सेन कहे तेरा मेरा कितना मेल पुराना,
मैं तेरे दर तू मेरे घर लगा रहे आना जाना,
तेरे हाथ मेरी ज़िंदगी का रिमोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला जी,
download bhajan lyrics (1088 downloads)