सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया

दिवाना बना दिया हमें दिवाना बना दिया
सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया
सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया

सांवरिया सरकार आपकी महिमा बड़ी निराली है
द्वार तेरे जो भी आता है खाली जोली भरती है
तेरी सावली सुरतिया सांवरा दिवाना बना दिया
सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया

तेरे रंग से रंग ना छुटे ऐसा कुछ करदो
तेरे द्वार को ओ सांवरिया नोकर तो रख लो
तेरी मोहनी मुरतिया ने सांवरा दिवाना बना दिया
सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया

तेरी करूणा की छाया में सदा हमे रखना
दाश देव की खाली जोली खुसियो से भरना
तेरे पावन भजनों की गंगा ने दिवाना बना दिया
सांवरिया तेरी यारी ने दिवाना बना दिया

श्रेणी
download bhajan lyrics (11 downloads)