हमें जबसे मिला दरबार तेरा

हमें जबसे मिला दरबार तेरा-2
कही आता जाना भूल गए
तेरे चरणो में सर ऐसा झुका-2
हम सर को उठाना भूल गए
हमें जबसे मिला....

मां तु ममता की मूरत है,
तेरे प्यार की कोई सीमा -2
तुने इतना प्यार दिया हमको-2
हम अपना बेगाना भूल गए
हमें जबसे मिला....

यूं तो लाखो दर है जग में,
तेरे दर जैसा कोई दर ही नही-2
जहां छोटे बड़े का फरक नही-2
हम सारा जमाना भूल गए
हमें जबसे मिला....

जबसे तुमको अपनाया है,
मैंने मां सबकुछ पाया_2
तेरे नाम का ऐसा जाम पिया-2
हम होश में आना भूल गए
हमें जबसे मिला....

तू शिक्तशाली मईया है,
सुखसागर है बलवाली है-2
जबसे तेरी भेंटे गाने लगे-2
हर रोग पुराना भूल गए
हमें जबसे मिला....