माँ वीणा पानी हो

माँ वीणा पानी हो, विद्या वरदानी हो, मेहरो वाली हो,
ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ ,
अपने भक्तो कीअपने बच्चो की तुम रखवाली हो,
मेरी माँ ओ माँ........

नाम है जितने माता तुम्हारे,
एक रूप के हे जगदम्बे रूप अनेको सारे,
शारदे माँ हो तुम, लक्ष्मी माँ हो तुम कहीं पे काली हो,
ओ माँ.......

धन दौलत मैं माँ नहीं चाहूँ,
सात सुरों का हंसवाहिनी वर मैं तुझसे चाहूँ,
मेरे इस जीवन की ये तन माँ और धन की
तू ही माली है,
ओ माँ.........

अँखियो की माँ प्यास बुझा दो,
देके दर्शन हे जग जननी ज्ञान की ज्योत जगा दो,
माँ तू शीतल है  माँ तू निर्मल है,
तू ममता वाली है,
ओ माँ.....
download bhajan lyrics (1086 downloads)