झूला झुलु भवानी मैया झुलु

झूला झुलु भवानी मैया झुलु महारानी मैया बचो ने पींघ ढाली प्यार से,
देखो छाई हरयाली देखो अम्बा की ढाली देखो कु के कोयलिया तेरे नाम पे,
झूला झुलु महारानी मैया झुलु भवानी  मैया बचो ने पींघ ढाली प्यार से,

उचा सबसे धाम है तेरा सांचो बस इक नाम है तेरा,
धरती है बस तेरा भोली माँ,
आंबे चरणों में तेरे आके गुण मैया सब तेरे गा के भगत भी आये तुझको रानी माँ,
झूला झुलु भवानी मैया झुलु महारानी मैया बचो ने पींघ ढाली प्यार से,

दाती बक्शा तूने इतना सोचा भी ना था मैं जितना
दिल का दामन भी छोटा पड़ गया तूने अवगुण मेरे बुलाये,
सद के हम सब तेरे जाए साहिल चरणों में आके तर गया,
झूला झुलु भवानी मैया झुलु महारानी मैया बचो ने पींघ ढाली प्यार से,

गीत गाती है तेरे प्यारे मिल के बोले जय जय कारे,
तुझको निहारे शेरा वालिये ,
तू तो ममता की देवी माँ रेहमत की देवी तू है माँ जा तुझपे वारि शेरावालिये,
झूला झुलु भवानी मैया झुलु महारानी मैया बचो ने पींघ ढाली प्यार से,
download bhajan lyrics (738 downloads)