राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
तू बंधन सारे तोड़ दे , और राधे-राधे बोल दे ,
राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
सुबह शाम, तू जप ले राधा नाम ,
बन जाएंगे , तेरे बिगड़े काम ,
सुबह शाम , तू जप ले राधा नाम ,
बन जाएंगे , तेरे बिगड़े काम ,
तू राधे बोल, तू श्याम बोल,
तू राधे बोल , तू श्याम बोल ,
तू बंधन सारे तोड़ दे , और राधे-राधे बोल दे ,
राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
हर दिन हर पल , जप ले राधा नाम ,
खुश हो जाएंगे , तुझ पे तेरे श्याम,
हर दिन हर पल , जप ले राधा नाम,
खुश हो जाएंगे , तुझ पे तेरे श्याम,
तू राधा बोल, तू श्याम बोल ,
तू राधा बोल , तू श्याम बोल,
तू बंधन सारे तोड़ दे , और राधे-राधे बोल दे ,
राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
सब कहते हैं , सबसे बड़ा राधा नाम ,
जिसने जपा है , उसको मिला निज धाम,
सब कहते हैं , सबसे बड़ा राधा नाम,
जिसने जपा है, उसको मिला निज धाम,
तू राधा बोल , तू श्याम बोल ,
तू राधा बोल, तू श्याम बोल,
तू बंधन सारे तोड़ दे , और राधे-राधे बोल दे ,
राधे राधे बोल मन , राधे राधे बोल,
राधे का नाम बड़ा अनमोल ,
Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore