राधे रानी दे डालो ना बांसुरी मेरी रे

राधे रानी दे डालो ना, बांसुरी मेरी रे ।

कहे से बजाऊं राधे, काहे से मैं गाऊं रे ।
काहे से लावूं गईया, हे जी रे ॥

मुख से बजावो काहना, कंठ से गावो रे ।
लाठिय से लावो गईया, हे जी रे ॥

या बांसुरी में मोरे प्राण बसत हैं ।
वोही बंसरी ले गयी, छोरी रे ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1547 downloads)