खत लिखा मैंने दिलदार श्याम को खत में उनको प्रणाम लिखा


तर्ज - आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा

खत लिखा मैंने दिलदार श्याम को
खत में उनको प्रणाम लिखा....

ज्यादा कुछ ना लिखा है मैंने हर जगह विराम लिखा
दुनिया कहती तुमको बाबा मैंने जय श्री श्याम लिखा
कर लिया ध्यान तेरा मन से बाबा सुबह को मैंने शाम लिखा
खत लिखा मैंने दिलदार श्याम....

बातें जो मेरे दिल में थी वो सारी ये लिख डाली है
देख लो श्याम तेरे होते क्यूँ मेरी झोली खाली है
कर लेना बातों पे यकीन मेरी दिल पे तेरा नाम लिखा
खत लिखा मैंने दिलदार श्याम....

साथ चलता मेरे बाबा ढाल बनकर है ये तू
आए जब भी संकट कोई मोर छड़ी आती है यू
लकी ने कहकर बात सच्ची बातों पर विश्राम लिखा
खत लिखा मैंने दिलदार श्याम....

Lyrics -  lucky Shukla

download bhajan lyrics (114 downloads)