हार के मैं भी आया देदो अब सहारा

चोकठ पे तेरी लिखा हारे का सहारा
श्याम हमारा हार के मैं भी आया देदो अब सहारा

तेरे भगतो ने बाबा हमे तेरी राह दिखाई है
वो केहते है बाबा सदा हारे का सहाई है
हार के जमाने से मैंने भी पुकारा
हार के मैं भी आया देदो अब सहारा

तेरी चर्चा खूब सुनी तेरे दरबार में आया हु
तू सब की सुनता है मैं भी इक अर्जी लाया हु
आँखों से बेहती मेरे अन्सुयो की धारा,
हार के मैं भी आया देदो अब सहारा

मुझ दीं हीन प्र नाथ अगर करुना दिखलाओ गे
मेरी भूले बिसरा कर अगर चरणों में बिठाओ गे,
उम्र भर रहूगा बन के दास मैं तुम्हारा
हार के मैं भी आया देदो अब सहारा

एक तेरा भरोसा है श्याम इक आस तुम्हारी है
अब तेरे ही हाथो प्रभु जी लाज हमारी है
भटके न रोमी अब कही मारा मारा
हार के मैं भी आया देदो अब सहारा
download bhajan lyrics (516 downloads)