मेरे प्रभु राम आए हैं
सजा दो आज अयोध्या को ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं ॥
भव्य बड़ा स्वागत इनका हो ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं...
सजा दो आज अयोध्या...
स्वागतम होगा कुछ ऐसा
हम तो पलकें विछा देंगे ।
हम तो पलकें विछा देंगे
ज़रा दीदार उनका हो ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं...
सजा दो आज अयोध्या...
जीत हुई है सनातन की
सत्य सदा जिसको कहते हैं ।
सत्य सदा जिसको कहते हैं
इसे साकार करने को ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं...
सजा दो आज अयोध्या...
राम के भक्तों की खातिर
यह दिन है बड़े ही गौरव का ।
यह दिन है बड़े ही गौरव का
ऐसा शुभ दिन सभी का हो ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं...
सजा दो आज अयोध्या...
शीश चरणों में रख दूँगा
ये फौजी सुरेश कहता है ।
ये फौजी सुरेश कहता है
शर्मा ब्रदर्स के संग कह दो ॥
मेरे प्रभु राम आए हैं...
सजा दो आज अयोध्या...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल