ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे

बौल-ये माया तेरी,बहुत कठींन है राम
ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे,
भजले राम राम राम
भजले श्याम श्याम श्याम
ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे
ये माया....

इस माया के पिछे तूं,दिन रात डोलता डोले
आज किसी की कल किसी की, भेद हरि ने खोले
ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे,
भजले राम राम राम
भजले श्याम श्याम श्याम
ये माया....

जो माया के पिछे भागा,वो पागल कहलाया
इस माया के चक्कर में तुनें,अपना आप भुलाया
ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे,
भजले राम राम राम
भजले श्याम श्याम श्याम
ये माया....

राम नाम को भजले धसका,क्यों जीवन है खोता
राम नाम ही धन है पागल,क्यों माया के लिए रोता
ये माया तेरे संग ना चलेगी बांवरे
ये माया....

बाबा धसका पागल पानीपत

श्रेणी