चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

धोखे और फरेब मिलेगे इस झूठे संसार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

श्रधा और विश्वाश से जिस ने श्री बलदेव को माना है
लुटा दियां दाऊ बाबा ने खुशियों भरा खजाना है,
बंधे हुए रहते हो भगवन सब भगतो के प्यार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

चमत्कार को मैंने देखा नमस्कार सब करते है,
बड़े चमत्कारी मेरे दाऊ रोज अनच्बे करते है
कभी कमी न रेहने देते भगतो के भण्डार में
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में

है प्राचीन बड़ा ही पावन है अस्थान सवल घड में
हर भूलो को दाऊ करते मिलता ज्ञान सवलघड में
भप्पा केहता श्री चरणों में बार बार बलिहार मैं
चमत्कार देखे तो आजा दाऊ के दरबार में
श्रेणी
download bhajan lyrics (717 downloads)