ॐ नमः शिवाय बोलो

ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
डमरू, वाले आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः...

ॐ, नाम है, गंगासागर ॥
जप ले, प्राणी, भर ले गागर ॥
पाप से, मुक्त, कराए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, नागां, वाले आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः...

ब्रह्मा, विष्णु, शंकर बैठे ॥
ॐ, नाम में, हम सब रहते ॥
तूँ फिर भी, जप ना, पाए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।
भोले, बाबा, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः...

ॐ, नाम में, इतनी शक्ति ॥
सच्चे, मन से, कर ले भक्ति ॥
भव, सागर से, तर जाए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, गौरां वाले, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः...

ॐ, नाम का, जाप तूँ कर ले ॥
तन मन, अपना, साफ़ तूँ कर ले ॥
हिर्दय में, नाम, बसाए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, गंगा वाले, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, गणपत वाले, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, गौरां वाले, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
पापों से, मुक्त, कराए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
भोले, बाबा, आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
शिव, नागां, वाले आए बोलो, ॐ नमः शिवाय ।
ॐ नमः, शिवाय बोलो, ॐ नमः...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी