बिन तेरे ना रह पाए

बिन तेरे ना रह पाए दर छोड़ के कहा जाए,
तेरी दया से ही भोले हर काम बनेगे,

तू रूठा तो भोले जी ना पाएंगे,
तेरी चौकठ पे हम तो मर जायेगे,
तेरे सहारे ही मेरा परिवार कहे गे,
हर काम बनेगे,
बिन तेरे ना रह पाए दर छोड़ के कहा जाए.......

देवो के देव तुम ही कहलाते हो,
जटा से अपनी गंगा तुम ही बहाते हो,
तीनो लोको के राजा मेरा उधार करेगे,
हर काम बनेगे,
बिन तेरे ना रह पाए दर छोड़ के कहा जाए.......

हमे भरोसा बाबा साथ निभाए गा ,
सब भक्तो की बिगड़ी तू ही बनाये गा,
तेरा श्याम तुझसे आज कहे तेरा नाम जापे गे,
हर काम बनेगे,
बिन तेरे ना रह पाए दर छोड़ के कहा जाए.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (988 downloads)