दर्शन दे जा रे यशोदा जी के लाल

ठाडे रहियो यशोदा जी के लाल,
कलेवा लायी माखन का....

भरा कटोरा दूध का मिश्री दीनी डार,
भरी मटकिया छाछ की माखन दिया मिलाय,
पिजा पिजा रे यशोदा के लाल, कलेवा लायी माखन का....

छपन भोग छतीसो व्यंजन लायी तेरे द्वार,
गंगाजल और तुलसी दल भी लायी तेरे द्वार,
भोग लगा जा रे यशोदा जी के लाल,कलेवा लायी माखन का....

सुबह शाम मैं मंदिर जाऊ, मंदिर जाके दर्शन पाऊ,
दर्शन दे जा रे यशोदा जी के लाल, कलेवा लायी माखन का....
श्रेणी
download bhajan lyrics (326 downloads)