मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना

मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना,
यमुना के तट पर बंसी बजायो छीन लियो मोरा चैना
मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना,

मोहनी सुरतिया पे बलि बलि जाऊ,
तुम को सांवरिया मैं कैसे रिजाऊ,
आस लगी है मधुर मिलन की,
लागि लग्न छूटे न
मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना,

प्रति की रीति में कैसे निभाउ,
कैसे सांवरिया मैं दर्शन पाउ,
मोह माया के जाल में फस कर मुश्किल हो गया जीना,
मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना,

मोहन मुझको तेरा सहारा,
तुहि प्रभु प्राणो से प्यारा,
देख मीरा सा अमृत प्याला,
अब नहीं है विष पीना,
मोहन प्यारे वसो तुम हमारे नैना,
श्रेणी
download bhajan lyrics (845 downloads)