अपनी तो जैसे तैसे
अपनी, तो जैसे तैसे ।
भांग, धतूरा खाके ॥
कट जाएगी...
आपका, क्या होगा, ओ गौरां रानी ॥
आपके, पैरों की पायल, है बड़ी ही, कीमती ॥
मेरे तो, पैरों में घुँघरू ।
बोले हैं, छम छम छम छम ।
आपका, क्या होगा, ओ गौरां रानी ॥
अपनी, तो जैसे तैसे...
आपके, अंगो का लंहगा, है बड़ा ही, कीमती ॥
मेरे तो, अंग मृग छाला ।
तन पर है, रमी भबूति ।
आपका, क्या होगा, ओ गौरां रानी ॥
अपनी, तो जैसे तैसे...
आपके, माथे का टीका, है बड़ा ही कीमती ॥
मेरे तो, सर पर जूड़ा ।
जूड़े से, बहती गंगा ।
माथे पर, है चंदा, ओ गौरां रानी ॥
अपनी, तो जैसे तैसे...
आपके, गले का हरवा, है बड़ा ही कीमती ॥
मेरे तो, गले नाग हैं ।
बिच्छू है, और ततैईया ।
आपका, क्या होगा, ओ गौरां रानी ॥
अपनी, तो जैसे तैसे...
आपके, हाथों का चूड़ा, है बड़ा ही कीमती ॥
मेरे तो, हाथ कमण्डल ।
दूजे में, डम डम डमरू ।
आपका, क्या होगा, ओ गौरां रानी ॥
अपनी, तो जैसे तैसे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल