मथुरा में खुली है दुकान
मथुरा में, खुली है दुकान,
राधा रानी, कया लोगी ॥
ओ राधा रानी, कया लोगी,
ओ राधा रानी, कया लोगी ॥
मथुरा में, खुली है दुकान...
टीका, तो मै, पहन के आई ॥
मुझे, बिंदिया, दिला दो घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
झुमके, तो मै, पहन के आई ॥
मुझे, नथनी, दिला दो, घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
कंगन, तो मै, पहन के आई ॥
मुझे, मेहंदी, लगा दो घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
हरवा, तो मै, पहन के आई ॥
मुझे, माला, दिला दो घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
लहंगा तो मैं, पहन के आई ॥
मुझे, चुन्नरी, ओढा दो, घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
पायल, तो मै, पहन के आई ॥
मुझे, बिछुऐ, दिला दो घनश्याम,
राधा रानी, कया लोगी ।
मथुरा में, खुली है दुकान...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल