शिव नाम की मैं माला जपु तेरा ही नाम भोले मैं ये रखूं

( तर्ज  - मन में बसा कर तेरी मूर्ति )

शिव नाम की मैं माला जपु
तेरा ही नाम भोले मैं ये रखूं

संतो का साथ मिले हे भोलेनाथ
मन के सब पाप हटे हे भोलेनाथ
तू है मेरा मैं भी तेरा तेरी छवि को मैं दिल में रखूं
शिव नाम की मैं माला जपु ....

गंगा किनारे तेरा डेरा लगे
आंखें जब खोले सवेरा लगे
तू है गुरु मैं चेरा तेरा तेरी ही बातों को ध्यान में रखूं
शिव नाम की मैं माला जपु ....

लाज मेरी बाबा तेरे हाथ में धरी
नाव मेरी बीच मझधार में खड़ी
लकी भोले सेवक तेरा तेरी याद को मैं पास में रखूं
शिव नाम की मैं माला जपु ....

Lyrics  - lucky Shukla

श्रेणी
download bhajan lyrics (17 downloads)