सब देवो मे देव है भोले नंबर 1

बम भोले बम भोले बम बम बम,
भोले बाबा कर देगे दूर सारे गम,
नाच रहे काँवरीये जैसे हो के मगन,
सब देवो मे देव है भोले नंबर 1,

जहाँ देखो बस यहीं चर्चा चली,
हरिद्वार आए भोले विद फैमिली,
कदी कहें गोरा मने भांग पीला दे,
पीयूगा चीलम थोड़ी आग जला दे,
मार चीलम का सूटा हरदम रहते टन,
सब देवो मे देव है भोले नंबर 1,

भोले जैसा देव नहीं और संसार में,
दौड़ा दौड़ा आए ये तो भगतो के प्यार मे,
भोले का दिवाना बना सारा संसार,
भोले बाबा भगतो से करते हैं प्यार,
भोले से मिलकर के खुश हो जाएँ मन,
सब देवो मे देव है भोले नंबर 1,

बड़ा ही दयालू भोला बड़ा दयावान हैं,
करूणानीदान भोला बड़ा ही महान हैं,
चलो हरिद्वार कभी हो न जाएँ लेट,
भोले बाबा करते हैं भगतो कि वेट,
भीमसैन और रजनी की भी लगी लगन,
सब देवो मे देव है भोले नंबर 1,

Singer:-  Rajni Anand

श्रेणी
download bhajan lyrics (1188 downloads)