माँ गौरा का लाल बड़ा प्यारा

माँ गौरा का लाल बड़ा प्यारा

माँ, गौरा का, लाल बड़ा प्यारा,
जो, हरता है, संकट हमारा ॥
जो, हरता है, संकट हमारा ॥
माँ, गौरा का, लाल बड़ा...

इनको, पान चढ़े, और फूल चढ़े ।
भक्त, करते हैं, इनके दर्शन बड़े ॥
इनको, लड्डुअन का, भोग लगे प्यारा,
जो, हरता है, संकट हमारा ।
माँ, गौरा का, लाल बड़ा...

यह, अंधन को, आँख है देते ।
और, कोढ़न को, काया भी देते ॥
बांझन को, पुत्र का, सहारा,
जो, हरता है, संकट हमारा ।
माँ, गौरा का, लाल बड़ा...

रिधि, सिद्धि के, हो बड़े प्यारे ।
शिव, गौरा के, आँखों के तारे ॥
दीन, दुखियों को, तेरा सहारा,
जो, हरता है, संकट हमारा ।
माँ, गौरा का, लाल बड़ा...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी