रिमझिम बरसता सावन होगा
मेरे भोले बाबा का पूजन होगा
मेरे भोले बाबा को दूध से नहलाएंगे
दूध न मिलेगा तो दही से मिलेंगे
दही से सुंदर गंगाजल होगा
मेरे भोले बाबा का पूजन होगा
मेरे भोले बाबा को तिलक लगाएंगे
केसर ना मिलेगा तो चंदन लगाएंगे
चंदन सेसुंदर भस्मी होगी
मेरे भोले बाबा का पूजन होगा
मेरे भोले बाबा को माला पहनाएंगे
फूलों की नहीं मंडों की पहनाएंगे
मुंडो से सुंदर सांपों की होगी
मेरे भोले बाबा का पूजन होगा
मेरे भोले बाबा को वस्त्र पहनाएंगे
रेशम के नहीं मृग चला पहनाएंगे
मृगशाला से सुंदर बागमबर होगा
मेरे भोले बाबा का पूजन होगा
मेरे भोले बाबा को भोग लगाएंगे
आक ना मिलेगा तो धतूरा लगाएंगे
धतूरा से सुंदर भंगिया होगी
मेरे भोले बाबा कापूजन होगा