चलो जी चलो जी भोले नाथ को चल कर मनायेगे,
चन्दन फूल और फल से पावन गंगा जल से,
चलो जी चलो जी भोले नाथ को चल कर मनायेगे,
भस्मी से शिव का शृंगार हम करे गे,
सजा के फूलो से दिद्दार हम करे गे,
शिव की शरण में जायेगे सुख का दान पाए गे,
चलो जी चलो जी भोले नाथ को चल कर मनायेगे,
सब देवो से अलग महादेव है हमारे,
अपनी जटाओ में गंगा जी को धारे,
जल से जब नेहलायेगे दुःख सब मिट जायेगे,
चलो जी चलो जी भोले नाथ को चल कर मनायेगे,
द्वार पे धड़क चल खुशियों से स्वर ले,
छोड़ के सब चिंता लाख ध्यान कर ले,
बन के सवाली जायेगे खाली नहीं आएंगे,
चलो जी चलो जी भोले नाथ को चल कर मनायेगे,