राधा का दीवाना है मेरा हारावाला

आने से श्याम के आये बहार,
जाने से श्याम के जाये बहार,
बड़ा मस्ताना है मेरा हारावाला,
राधा का दीवाना है मेरा हारावाला,

माखन चुराए ऐसे जैसे हो कोई माखन चुरइया,
पूछो तो कोन है वो,वो तो राधा का दीवाना है मेरा हारावाला,
आने से श्याम के आये बहार........

मुरली बजाये ऐसे जैसे हो कोई मुरली बजैया,
पूछो तो कोन है वो,वो तो राधा का दीवाना है मेरा हारावाला,
आने से श्याम के आये बहार........

गउआ चराये ऐसे जैसे हो कोई गउआ चरैया,
पूछो तो कोन है वो,वो तो राधा का दीवाना है मेरा हारावाला,
आने से श्याम के आये बहार........

रास रचाये ऐसे जैसे हो कोई रास रचैया,
पूछो तो कोन है वो,वो तो राधा का दीवाना है मेरा हारावाला,
आने से श्याम के आये बहार........
श्रेणी
download bhajan lyrics (924 downloads)