आजा कान्हा प्यासी हैं अंखियां

आजा कान्हा प्यासी हैं अंखियां,
झर झर रोये ये सारी रतियाँ,
दर्शन देदे कब से मैं तरसु,
तरसाओ न आ जाओ छलियाँ,
तू ही मेरी ज़िंदगी तू ही है हर ख़ुशी,
बाबा मेरे तू ही मेरी बंदगी,
आजा आजा श्याम मन वसियां,

तू ही मेरा केवल हारा तुझपे मैंने तन मन वारा,
हुसन दाता तुम्हारा दास तेरा अरदास लगाये,
मैं हु तेरा दीवाना सँवारे गले लगाना ना मुझे तू विस्राणा,
तू ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी हर खुशी बाबा मेरे तू ही मेरी बंदगी,
आजा आजा श्याम मन वसियां,.......

श्याम मेरी आस न टूटे श्याम तेरा साथ न छूटे श्याम विश्वाश न छूटे,
दास तेरा अरदास लगाये,
दिल को बस तू ही पाया चैन तुमने चुराया,
बाबा रओ मुझको भूल्या,
तू ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी हर खुशी बाबा मेरे तू ही मेरी बंदगी,
आजा आजा श्याम मन वसियां,.......

श्याम मेरे आस पुगादे श्याम मोहे दर्श दिख दे,
सही तकदीर जगा दे दास तेरा अरदास लगा दे,
श्याम ये हरष पुकारे श्याम मोहे ना तरसा रे मैं तो हु तेरे सहारे,
दास तेरा अरदास लगाये,
तू ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरी हर खुशी बाबा मेरे तू ही मेरी बंदगी,
आजा आजा श्याम मन वसियां,.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (860 downloads)