हारे का तू सहारा मेरे सँवारे

हारे का तू सहारा मेरे सँवारे तूने किस्मत जगाई मजा आ गया,
तेरी नज़रे कर्म मुझपे ऐसी हुई तूने किस्मत जगाई मजा आ गया,

मैं तो लाचार था तेरा दरबार था तूने खाटू भूल्या तेरा प्यारा था,
तूने इतना दिया क्या से क्या कर दिया बिगड़ी मेरी बनाई मजा आ गया,
हारे का तू सहारा मेरे सँवारे......


तेरी किरपा ने बेडा है पार किया मेरा हर बिगड़ा काम है तुम ने किया,
तुम सा दानी नहीं माह ज्ञानी नहीं तुमने जीना सिखाया मजा आ गया,
हारे का तू सहारा मेरे सँवारे ...

तेरी भक्ति में तो दीवाना हुआ भूल कर ये जाहा मैं दीवाना हुआ,
तेरी बंसी बजी साडी दुनिया सजी तूने मुखड़ा सजाया मजा आ गया,
हारे का तू सहारा मेरे सँवारे .........
download bhajan lyrics (858 downloads)