मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे

मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे,
मेरी चिंता मिटा दे तू है यहाँ तेरा दर,
एक छोटा सा घर वही मेरा बना दे तू

तू सहारा है हारे का बाबा देख सब कुछ मैं हारा हुआ हु,
मेरे जख्मो पे मरहम लगा दे मैं मुकदर का मारा हुआ हु,
मेरा वैर यहाँ और जाऊ कहा श्याम इतना बता दे तू,
मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे.....

शीश चौकठ पे तेरी रखा है देदे आशीष ओ आशीष दानी,
मेरे आंसू बया कर रहे है मेरे हर एक गम की कहानी,
सबको बांटे ख़ुशी मेरे होठो को भी मुश्कुरना सिखादे तू,
मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे........

थाम लेगा तू हाथ मेरा जीत जाऊगा मैं खाटू वाले,
अब तो मेरे भरोसे की नैया है मेरे श्याम तेरे हवाले,
दे गए सब दगा देर अब ना लगा कुछ  करिश्मा दिखा दे तू,
मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे..........

download bhajan lyrics (990 downloads)