तेरा हो रहा माँ जगराता

तेरा हो रहा माँ जगराता जैकारा जाए गली गली,
तेरी जोती का लिश्कारा लिश्कारा जाए गली गली,

आ कर जगराते में जो माँ की जैकार लगते,
भूल जगत के झंझट माँ के भजनो में रम जाते,
उसकी मिट जाए उल्जन किस्मत उसकी बदली बदली,
तेरा हो रहा माँ जगराता ....

जिस घर में जगराता हो वो घर बन जाए मंदिर,
आती है माँ आप भवानी करने दया भक्तो पे,
माँ कर दे एक इशारा बिपता देख टली टली,
तेरा हो रहा माँ जगराता ........

रोगी की हो कंचन काया निर्धन काया पाते,
राजा हो जा रैंक सभी आके झोली फैलाते,
माँ लखा और सरल ने तेरी चौकठ है आन मली मली,
तेरा हो रहा माँ जगराता ..........

download bhajan lyrics (1010 downloads)