मेरी छोटी सी कुटिया में आयी भोली माँ

मेरी छोटी सी कुटिया में आई भोली माँ ll
मेरे भाग जाग गए ओ मेरे भाग जाग गए
मेरी उजड़ी सी बगिया महकाई भोली माँ ll
मेरे भाग जाग गए ओ मेरे भाग जाग गए
मेरी छोटी सी कुटिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मेरी पूजा और भक्ति मेरे काम आ गई ll
खुशियां सारे ज़माने की झोली डाल गई ll
सुधा प्रेम वाली lll, मईया बरसाए भोली माँ
मेरे भाग जाग गए ओ मेरे भाग जाग गए
मेरी छोटी सी कुटिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

माँ ने सारी मुरादें झोली में डाल दी ll
मेरी मुश्किलें भी मईया जी तूने टाल दी ll
मेरे अंग संग lll, मेरे तूँ सहाई भोली माँ
मेरे भाग जाग गए ओ मेरे भाग जाग गए
मेरी छोटी सी कुटिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

तेरी ज्योति जगी हुआ घर में उजाला ll
मैं बलिहारी जाऊँ तेरे मात ज्वाला ll
मेरे मन की है lll, तृष्णा मिटाई भोली माँ
मेरे भाग जाग गए ओ मेरे भाग जाग गए
मेरी छोटी सी कुटिया,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोड कर्ता- अनिल भोपाल
download bhajan lyrics (1026 downloads)